scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफः वेंकैया नायडू ने महाभियोग प्रस्ताव को किया कतरा और एयर इंडिया के विमान की टूटी खिड़की

लास्ट लाफः वेंकैया नायडू ने महाभियोग प्रस्ताव को किया कतरा और एयर इंडिया के विमान की टूटी खिड़की

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सबसे अच्छे भारतीय कार्टून।

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया परऔर इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

मंगलवार को,न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष द्वारा महाभियोग प्रस्ताव पर की गई अपील को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अस्वीकार कर दिया था, जो अधिकांश कार्टूनों में एक प्रमुख विषय बना रहा। मुख्य कार्टून के फर्स्ट पोस्ट में,मंजूल ने दिखाया कि नायडू ने माहाभियोग प्रस्ताव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया। दूसरी तरफ, बीबीसी हिंदी में, कीर्तिश भट्ट दिखाते हैं कि विपक्ष द्वारा लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को वीपी कूड़ेदान में ड़ालने के लिए कह रहे हैं।
संजीथ कुमार ने,2002 के गुजरात दंगों में पूर्व राज्य मंत्री माया कोडनानी के बरी होने पर प्रकाश डालते हुए, न्याय की तलवार को जंग खाई तलवार के रूप में दिखाया है।

मेल टुडे में, सतीश आचार्य ने, बीजेपी के मंत्रियों को बातों को घुमाकर बोलने और मीडिया को’मसाला’ देने के खिलाफ प्रधानमंत्री की सलाह पर मजाक उड़ाया।

दैनिक जागरण में माधव जोशी सरकार पर प्रहार करते हुए दिखाते हैं कि एयर इंडिया कंपनी की एक उड़ान के दौरान प्लेन में लगी एक खिड़की के पैनल के टूटकर गिरने के बाद,सरकार द्वारा इसे बेचने के फैसले को लेकर कोई संदेह नहीं रहा।

कीर्तिश भट| बीबीसी हिंदी
सजीत कुमार| ट्विटर
सतीश आचार्य |मेल टुडे
माधव जोशी| दैनिक जागरण
share & View comments