चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के प्रदर्शित कार्टून में ई.पी. उन्नी ने सुप्रीम कोर्ट के केंद्र के कोविड प्रबंधन और वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे के एमिकस क्यूरी नियुक्त किए जाने पर स्वत: संज्ञान लेने को लेकर तंज कसते हैं, साल्वे ने बाद में खुद को इससे अलग कर लिया.
कीर्तिश भट्ट ने देशव्यापी तौर पर ऑक्सीजन की भारी कमी और सरकार की प्रत्यक्ष अनुपस्थिति को लेकर कोविड मरीजों और उनके परिवारों के सोशल मीडिया पर उपचार के स्रोतों पर बात करने को प्रदर्शित किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के संदीप अधर्व्यु ने भारत में कोविड-19 महामारी को लेकर वैज्ञानिकों और राजनेताओं के रवैये के बीच परस्पर तुलना को प्रदर्शित किया है.
ट्विटर पर आलोक निरंतर कोविड प्रबंधन के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार के बीच दोषारोपण के खेल को दर्शाते हैं.
फेसबुक पर इरशाद कप्तान देशभर में चिकित्सा संसाधनों की गंभीर कमी और परिणामस्वरूप होने वाली अनगिनत मौतों को चित्रित करते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)