scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमलास्ट लाफइस्तेमाल न किया गया निर्भया फंड, प्रवासियों से भरा सीएबी और अच्छे-खराब पुलिस का सवाल

इस्तेमाल न किया गया निर्भया फंड, प्रवासियों से भरा सीएबी और अच्छे-खराब पुलिस का सवाल

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर कार्टून में सजिथ कुमार ने निर्भया फंड पर सरकार की खिंचाई करते हुए अपने कार्टून के द्वारा पूरे सिस्टम पर कटाक्ष किया है.

संदीप अध्वर्यू/टीओआई

संदीप अध्वर्यू ने अपने कार्टून में आज उन्नाव और हैदराबाद पुलिस वालों को चित्रित किया है जिसमें उन्होंने गुड कॉप और बैड कॉप बताया गया है.

सतीश आचार्य प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था और जीडीपी किस परिस्थिति से गुजर रही है, लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में कोई जानकारी ही नहीं है.

नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को आज संसद में 293 ‘आयस’ और 82 ‘नो’ प्राप्त हुए. गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को बचाने वाली ‘कैब’ पर मंजुल का आज का कार्टून बहुत कुछ कहता है.

Arindam Mukherjee | ThePrint
अरिंदम मुखर्जी/दि प्रिंट

अरिंदम मुखर्जी आज अपने चित्रण में विराट कोहली को एनिमेटेड अवतार सुपर वी में दिखाया है और कहते हैं भारत भले ही रविवार को वेस्टइंडीज के साथ तिरुवनंतपुरम में टी 20 आई क्रिकेट मैच हार गया हो, लेकिन खेल का मुख्य आकर्षण विराट कोहली की कलाबाजी वाली फील्डिंग थी जो निश्चित रूप से सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच था. भारत के क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर, जो उनके खेल को देख रहे थे उन्होंने उनके प्रयास को सुपर-ह्यूमन बताया.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)
share & View comments