scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमलास्ट लाफराहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बंद होने की 'ब्राइट साइड' और लोकतंत्र की कीमत

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बंद होने की ‘ब्राइट साइड’ और लोकतंत्र की कीमत

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

आज के फीचर कार्टून में सतीश आचार्य कांग्रेस के आरोपों पर तंज करते हैं कि राहुल गांधी सहित पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट और सात आधिकारिक पार्टी हैंडल ‘सरकार के दबाव’ के कारण बंद कर दिए गए थे.

कीर्तीश भट्ट | बीबीसी समाचार मराठी

कीर्तिश भट्ट पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और मानसून सत्र के दौरान व्यवधानों पर सरकार पर कटाक्ष करते हैं, इस सप्ताह के शुरू में संसद को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया, संसद सत्र होने से दो दिन पहले स्थगित कर दिया गया था.

ई.पी. उन्नी | इंडियन एक्सप्रेस

ई.पी. उन्नी नई नियुक्तियों को लेकर कॉलेजियम में गतिरोध की खबरों के बीच सुप्रीम कोर्ट में बढ़ती रिक्तियों के मुद्दे पर तंज कसते हैं.

आलोक निरंतर | ट्विटर/@caricatured

आलोक निरंतर 2024 के आम चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के प्रयासों के बीच विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गांधी की हालिया बैठकों के संदर्भ में, ट्विटर हैंडल बंद होने के कांग्रेस के आरोपों पर भी कटाक्ष करते हैं.

(लास्ट लाफ अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )

share & View comments