scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफपीएम मोदी के लिए 'नागरिकों का अनुरोध', और जजों की 'सुरक्षा' पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता

पीएम मोदी के लिए ‘नागरिकों का अनुरोध’, और जजों की ‘सुरक्षा’ पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने दिन के सबसे अच्छे कार्टून

आज के विशेष रुप से प्रदर्शित कार्टून में, कीर्तिश भट्ट प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कटाक्ष किया है, नागरिकों के आग्रह पर देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने की घोषणा पर वह लिखते हैं सुना है आजकल देशवासियों का आग्रह माना जा रहा है.

Alok Nirantar | Sakal Media Group
आलोक निरंतर/शकाल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर ने गोल्फर अदिति अशोक पर अपना कार्टून बनाया है शनिवार को मौसम से प्रभावित फाइनल राउंड में ओलंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रहीं और वह पदक से चूक गईं.

आर. प्रसाद/इकोनॉमिक्स टाइम्स

न्यायाधीशों की धमकी और उत्पीड़न की शिकायतों पर पर्याप्त उपाय नहीं करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो और इंटेलिजेंस ब्यूरो की खिंचाई करने पर कार्टूनिस्ट आर प्रसाद ने तीखा कटाक्ष किया है.

share & View comments