scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमलास्ट लाफशरद पवार की विपक्षी के तौर पर वापसी और कांग्रेस अब भी जिंदा है

शरद पवार की विपक्षी के तौर पर वापसी और कांग्रेस अब भी जिंदा है

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून 

आज के फीचर कार्टून में मीका अजीज शरद पवार की पार्टी एनसीपी का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने को चित्रित कर रहे हैं.

Manjul | Firstpost

मंजुल शरद पवार की चुनाव प्रचार के दौरान आइकॉनिक इमेज वाली फोटो को चित्रित कर रहे हैं.

Alok Nirantar | Twitter

आलोक निरंतर शिवसेना के प्रदर्शन को चित्रित कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने बाघ के रूप में शिवसेना को दिखाया है. वहीं एक संकेतक लगाकर शक्ति का रास्ता बताया है.

Sandeep Adhwaryu | Times of India

संदीप अधर्व्यु भाजपा पर तंज कस रहे हैं. उन्होंने भाजपा की सफलता का श्रेय थके विपक्ष को दिखाया है.

सजिथ कुमार कांग्रेस के 31 सीट जीतने पर मजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस अभी भी जिंदा है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments