scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमलास्ट लाफयूक्रेन में फंसे छात्रों के साथ सेल्फी और भारत को रूसी हथियारों की 'चिंता' नहीं

यूक्रेन में फंसे छात्रों के साथ सेल्फी और भारत को रूसी हथियारों की ‘चिंता’ नहीं

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सबसे अच्छे कार्टून्स.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में मंजुल इस बात पर कटाक्ष कर रहे हैं कि कैसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यह सुनिश्चित करने के लिए ओवरटाइम काम कर रही है कि मोदी सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को बचाने का श्रेय मिले. एक बयान में मोदी ने कहा था कि भारत की ‘बढ़ती शक्ति’ की वजह से यह मुमकिन हुआ है. उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में इसे ‘ऑपरेशन गंगा’ नाम दिया गया है, जो पार्टी की पिच का हिस्सा बन गया है, जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हवाईअड्डों पर लौटने वाले छात्रों को मोदी की प्रशंसा के नारे के साथ बधाई दी है.

संदीप अध्वर्यु | The Times of India

बढ़ते रूस-चीन संबंधों की ओर इशारा करते हुए – जैसा कि भारत पूर्व के साथ अपने पारंपरिक संबंधों को बनाए रखने की कोशिश करता है – संदीप अध्वर्यु ने नई दिल्ली में मास्को के राजदूत-नामित डेनिस अलीपोव के बयान पर टिप्पणी की है कि रूस ने भारत को एस -400 मिसाइल बेचने का सौदा किया है. वो यूक्रेन में युद्ध के कारण पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए ‘गंभीर’ आर्थिक प्रतिबंधों से ‘किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगा.’

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार यूक्रेन से छात्रों को निकालने के प्रयासों के बीच केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के बयान की ओर इशारा करते हैं कि विदेशों में चिकित्सा का अध्ययन करने वाले 90 प्रतिशत भारतीय भारत में योग्यता परीक्षा पास करने में विफल होते हैं. इससे एक विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी नेताओं ने जोशी की टिप्पणी को ‘असंवेदनशील’ बताया है. यूक्रेन में युद्ध के बीच कच्चे तेल की कीमतें 11 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

नाला पोनप्पा | Twitter/@PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा ने इस बात पर रोशनी डाली है कि कैसे यूक्रेनियन ने रूसियों के खिलाफ अपने प्रतिरोध में मोलोटोव कॉकटेल की ओर रुख किया है. यूक्रेनियन सरकार ने नागरिक को बोतल-आधारित आग लगाने वाले हथियारों को बनाने और उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

सतीश आचार्य | Twitter/@satishacharya

जैसे ही यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध बढ़ता है, हजारों हताहतों की खबरें आने लगती हैं. सतीश आचार्य दोनों देशों की साझा विरासत पर टिप्पणी करते हैं और पुतिन को पड़ोसी देश की पीठ में छुरा घोंपते हुए दिखा रहे हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments