scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमलास्ट लाफकिसानों के लिए सरदार के आंसू और कार्ति चिदंबरम की विदेश जाने की इच्छा

किसानों के लिए सरदार के आंसू और कार्ति चिदंबरम की विदेश जाने की इच्छा

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

(चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.)

News on Patel
गोपाल शून्य । बीबीसी हिंदी

बीबीसी न्यूज़ हिंदी में गोपाल शून्य किसानों की दुर्दशा पर सरदार पटेल की प्रतिमा से बहते आंसू को दर्शाते हैं यानी सरकार के द्वारा प्रतिमा पर 3000 करोड़ रुपये खर्च करने पर सरदार पटेल दुखी हैं.

news on patel
मंजुल । मिड-डे

मिड-डे में मंजुल स्टैच्यू आॅफ यूनिटी और उस पर होने वाली राजनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हैं.

News on Patel

मंसूर नक़वी | फेसबुक

मंसूर नक़वी दिखाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा पर खर्च रकम और रुपये के गिरते मूल्य को सकारात्मक तौर पर पेश कर रहे हैं. नक़वी इसका उपहास उड़ाते हैं.

news on patel
संदीप अध्वर्यु । द टाइम्स ऑफ़ इंडिया

संदीप अध्वर्यु द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में दिखाया है कि पटेल ने ‘एकता’ के नाम पर अपनी उंगलियों को मोड़े रखा है.

news on politics
आर.प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम्स

द इकोनॉमिक टाइम्स में आर प्रसाद ने चित्रित किया है कि कार्ति चिदंबरम के विदेश जाने के निवेदन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा ठुकरा दिया गया. कार्टूनिस्ट ने पूछा है कि क्या विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की तरह उनकी भी भागने की योजना है?

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

share & View comments