scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमलास्ट लाफपीएम का आह्वान लोकल के लिए वोकल बनें और मास्क के घूंघट के पीछे छुपा रिलीफ पैकेज

पीएम का आह्वान लोकल के लिए वोकल बनें और मास्क के घूंघट के पीछे छुपा रिलीफ पैकेज

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के विशेष रुप से प्रदर्शित कार्टून में, संदीप अध्वर्यू ने कहा कि सरकार की बड़ी खर्च योजनाएं, मुखौटों के घूंघट के पीछे छिपी हैं.

नाला पोनप्पा पीएम मोदी के ‘आत्म निर्भार भारत ’अभियान पर कड़ी चोट कर रहे हैं और भीतर के पाखंड को बाहर ला रहा है.

सतीश आचार्य को लगता है कि सरकार का 20 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज गरीब आदमी की पहुंच से बाहर ही रहने वाला है.

आर प्रसाद विदेश में अटके भारतीयों को दी जा रही सुविधाओं पर सरकार पर कटाक्ष करते हैं, वह कह रहे हैं कि वर्किंग क्लास का पीएम मोदी द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए राजकोषीय पैकेज पर घर चलना जारी है.

मंजुल को लगता है कि सरकार अर्थव्यवस्था को रिवाइव करने के लिए ठोस कदम उठाने के बजाए आग में ही घिरती जा रही है.

 

साजिथ कुमार ने पीएम मोदी की ‘आत्‍मा निर्भर’ अपील की विभिन्‍न रूपों में कल्पना कर रहे हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments