काशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
साजिथ कुमार आज के अपने प्रदर्शित कार्टून में ‘अवार्ड वापसी‘ घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संसदीय पैनल की सिफारिश को लेकर बात कर रहे हैं, जब 39 लेखकों ने सरकार के रवैये को लेकर अपने अवार्ड लौटा दिए थे.
आर. प्रसाद ने भारत में कांग्रेस से भाजपा को सत्ता हस्तांतरण पर टिप्पणी करते हैं. केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस सरकार के दौरान भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी, के बेटे अनिल एंटनी के बारे में बात करते हैं, जो अप्रैल 2023 में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. प्रसाद तंज कस रहे हैं कि वह अब बीजेपी के ‘राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री’ हैं.
ईपी उन्नी अपने चित्रित कार्टून में सेंसरशिप और मणिपुर पर अस्पष्टता की कमी की ओर इशारा करते हैं. यह पहाड़ी राज्य, जो कि मई 2023 से जातीय हिंसा का सामना कर रहा है.
नाला पोनप्पा ग्लोबल हीटवेव पर व्यंग करते हैं कि कैसे लोग भीषण गर्मी के बीच अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वैश्विक चेतावनी के सकारात्मक पहलुओं निकालने में लगे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)