दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश कुमार को क्रमशः बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में नियुक्त किया है. आज के फीचर्ड कार्टून में, साजित कुमार मायावती के इस परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए.
हेमंत मोरपारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर व्यंग किया है.
आलोक निरंतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार पर मंथन करने का चित्रण किया है.
सतीश आचार्य 2019 नरेंद्र मोदी की लहर को पढ़ने में कांग्रेस के डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म शक्ति की विफलता पर कटाक्ष करते हैं. आचार्य पिछले हफ्ते की घटना का जिक्र करते हुए जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति के भाषण के दौरान अपने मोबाइल फोन चलाते हुए पाए गए थे.
आर प्रसाद अमेरिका की वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हैं जो अल्पसंख्यक समुदायों पर हिंदू चरमपंथी समूहों द्वारा किए गए मॉब लिंचिंग और अत्याचार की घटनाओं का हवाला देती है. भारत के विदेश मंत्रालय ने हालांकि यह कहते हुए रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया कि राष्ट्र को धर्मनिरपेक्ष आदर्शों पर गर्व है.
इरशाद कप्पन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा के रोहतक में एक सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक घटना का जिक्र किया है. योग कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जाने के बाद योग मैट के लिए आपस में भीड़ गए.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)