scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफ'शुद्धीकरण' प्रतियोगिता और 'कार्तव्य बाईपास' पर पहलवान

‘शुद्धीकरण’ प्रतियोगिता और ‘कार्तव्य बाईपास’ पर पहलवान

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं.जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में, संदीप अध्वर्यु भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति पर कटाक्ष करते हैं. हाल ही में चीन में एक कॉमेडियन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए अध्वर्यु भारत में इसी तरह की स्थिति का हवाला देते हैं.

Kirtish Bhatt | via @Kirtishbhat

 

कार्टूनिस्ट कृतिश भट्ट ने हाल की उस घटना पर व्यंग्य किया है जिसमें कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य में पार्टी की जीत के कुछ दिनों बाद विधान सौधा सीट को गोमूत्र छिड़क कर ‘शुद्ध’ करने को कहा था. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने राज्य भाजपा की ‘40% कमीशन वाली सरकार’ को हटाने के लिए पूजा की थी.

Sajith Kumar | via @sajithkumar
साजिथ कुमार कर्नाटक में सामने आई हालिया घटनाओं का मज़ाक उड़ाते हैं, जिसमें एक सरकारी शिक्षक को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना करने पर उसे निलंबित कर दिया गया और विधान सौधा का ‘शुद्धीकरण’ किया गया.
Satish Acharya @satishacharya
कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य पूर्व इंफोसिस सीएफओ टीवी मोहनदास पई द्वारा हाल ही में की गई एक टिप्पणी पर कटाक्ष करते हैं. उन्होंने रविवार को ट्विटर पर कहा कि उनके टैक्स का इस्तेमाल विकास के लिए किया जाना चाहिए न कि मुफ्तखोरी के लिए.
EP Unny in Business As Usual | The Indian Express
ईपी उन्नी नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध पर टिप्पणी करते हैं कि उनका विरोध दूसरे महीने में प्रवेश करने पर भी केंद्र उदासीन बना हुआ है.
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
share & View comments