दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु सोमवार को पीएम मोदी द्वारा सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन पर व्यंग्य कर रहे हैं जिसकी वजह से तमाम स्थानीय लोगों के घर गिराए गए और उन्हें अपना सदियों पुरान घर छोड़ना पड़ा.
सजिथ कुमार काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं, खासकर तब जब भारत में इन्हें सारे मुद्दे सामने हैं.
सतीश आचार्य मोदी के काशी दौरे पर उनके द्वारा अलग-अलग एक्टिविटी करने को लेकर व्यंग्य कर रहे हैं, खासकर तब जब एक आदमी को एलपीजी सिलिंडर खरीदने के लिए अपने कपड़े बेचने पड़े.
ईपी उन्नी, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन और अगस्त में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के 12 सांसदों को हिंसक और अनियंत्रित व्यवहार के लिए निलंबित किए जाने के बीच समानता दिखा रहे हैं.
यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव का संबंध, लखीमपुर खीरी मामले में यूपी पुलिस द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट से दिखा रहे हैं मंजुल.
तेजस्वी यादव पर अपनी नवविवाहित पत्नी राहेल गोडिन्हो को शादी के बाद ‘राजश्री’ के रूप में पेश करने पर व्यंग्य कर रहे कीर्तीश भट्ट. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद द्वारा दिए गए नाम का उच्चारण करना आसान होगा. कार्टून में दिखाया जा रहा है कि एक राजनीतिक नेता मतदाताओं से कह रहे हैं कि अगर राजद नेता अपनी पत्नी का नाम बदल सकता है तो सोचिए वह और क्या-क्या बदल सकता है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)
यह भी पढे़ंः भारतीय पत्रकारों की आंख खोलने वाले नोबल पुरस्कार विजेता और बाबा साहेब के लिए ‘राष्ट्रीय सम्मान’