दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फोटो फीचर में सतीश आचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस पर निशाना साध रहे हैं. मोदी ने हाल ही में कहा था कि विश्व के कई नेताओं ने उनसे योगा के बारे में बात की थी.
आलोक निरंतर अर्थव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने चित्रण में बहुत ही मज़ाकिया अंदाज में यह बताने की कोशिश की है कि किस तरह से जीडीपी ग्रोथ रेट ऊपर जाने के बजाए नीचे की तरफ जा रहा है.और ईशारा ऊपर का करते हुए नीचे जाते जीडीपी पर कटाक्ष किया है.
आर प्रसाद पूर्व वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के अर्थव्यवस्था की धीमी गति पर दिए बयान पर कार्टून के जरिए कटाक्ष कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि हमलोगों ने भारत की अर्थव्यवस्था को पारालिसिस की स्वस्थ अवस्था में छोड़ा था लेकिन अब देखो अब कहां इसे पहुंचा दिया गया है.
नाला पोनप्पा देश की अर्थव्यवस्था के बारे में चिंता जता रहे हैं.
मंजुल अपने चित्र में आर्थिक मंदी, गणेश चतुर्थी उत्सव और हाल ही में बुलंदशहर में इंसपेक्टर की हत्या करने वाले को फूलों की माला पहनाते हुए दिखा रहे हैं.
सजिथ कुमार हाल ही में असम में आई एनआरसी की फाइनल लिस्ट से 19 लाख लोगों को बाहर रखने पर तंज कस रहे हैं.
(इस खबर को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)