दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के कार्टून में सतीश आचार्य पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी का संदर्भ दे रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन से अर्थव्यवस्था का यह हाल हुआ है. इस परिस्थिति के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है.
बीबीसी न्यूज़ हिंदी के कीर्तिश भट्ट मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद पूरे देश में यातायात के उल्लंघन को दर्शा रहे हैं. यातायात उल्लंघन के बाद लोगों का चालान काटा जा रहा है. जिसमें आम लोगों को भारी भरकम रकम चुकानी पड़ रही है. इस कार्टून में उन्होंने सीधा कटाक्ष करते हुए कहा है कि आप गाड़ी चला रहे हैं सरकार नहीं.
रिलायंस जियो के ब्रांड एंबेसडर का जिक्र करते हुए आलोक निरंतर सरकार द्वारा संचालित बीएसएनएल पर तंज कसते हैं.
मंजुल गणेश चतुर्थी के त्यौहार का उल्लेख करते हैं और अपने कार्टून में मुंबई में हुए जलजमाव को दर्शाते हैं. मुंबई में मूसलधार बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट है.
सात्विक गड़े जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पर कटाक्ष करते हैं. जेएनयू ने रोमिला थापर के प्रोफेसर एमेरिटस का मूल्यांकन करने के लिए उनका सीवी मांगा था.
(इस खबर को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)