दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में सतीश आचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ का मजाक उड़ाते हैं.
मंजुल केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेज़ॅन के प्रमुख जेफ बेजोस को दर्शाते हैं और भारत सरकार द्वारा नौकरी के सृजन की विफलता के लिए सरकार पर कटाक्ष करते हैं.
मीर सुहैल कश्मीर में इंटरनेट पर प्रतिबंध को दर्शाते हैं. जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 2जी सर्विस को शुरू कर दिया गया है. लेकिन, सोशल मीडिया पर अभी भी बैन जारी है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘गारंटी कार्ड’ पर साजिथ कुमार कटाक्ष करते हैं, इसमें 10 वादों को सूचीबद्ध किया गया है. उसमें लिखा है कि अगर आप फिर से राजधानी में अगर चुन कर आती है तो ये सभी वादे पूरे किये जायेंगे.
इरफान दर्शाते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जबकि पार्टी के सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा था कि सीएए के क्रियान्वयन से इनकार नहीं किया जा सकता है, यह संसद द्वारा पारित किया गया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान पर महमूद कटाक्ष करते हैं. भागवत ने कहा था कि आरएसएस का राजनीति से कोई संबंध नहीं है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने लिए यहां क्लिक करें)