दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर्ड कार्टून में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के करीब दो हफ्ते बाद आलोक निरंतर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के सरकार के फैसले पर तंज कस रहे हैं. चार महीने बाद, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि घरेलू रसोई गैस 50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा होना तय है.
मंजुल, थोक उपयोगकर्ताओं के लिए डीजल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की खबर के जरिए तंज कर रहे हैं कि आखिर में यह उपभोक्ता है जिसे हर तरह का बोझ उठाना पड़ता है.
संदीप अध्वर्यु अपने राजनीतिक लाभ के लिए क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत का इस्तेमाल करने वाले राजनीतिक नेताओं पर तंज कस रहे हैं. वो आम आदमी पार्टी और खासतौर से पंजाब में उसके नए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चुनाव से पहले और बाद में शहीद भगत सिंह का गुणगान करने की ओर इशारा कर रहे हैं.
साजिथ कुमार इस तथ्य का मजाक उड़ा रहे हैं कि गांधी और नेहरू जैसे नेता भारत में तेजी से अप्रासंगिक होते जा रहे हैं. कार्टूनिस्ट भारत के ऑस्ट्रेलिया से सदियों पुरानी कलाकृतियों के 29 चुराए गए टुकड़ों को हासिल करने पर चुटकी ले रहे हैं.
सतीश आचार्य ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बीजेपी सरकार और खुद पीएम मोदी द्वारा दिए गए समर्थन और महत्व पर कर रहे हैं. उनका कहना है कि अन्य मुद्दे भी हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)