scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमलास्ट लाफजंग के खिलाफ अभी तक कोई वैक्सीन नहीं और नाटो 'थिंक टैंक' रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन में घुसे

जंग के खिलाफ अभी तक कोई वैक्सीन नहीं और नाटो ‘थिंक टैंक’ रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन में घुसे

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सबसे अच्छे कार्टून्स.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में मंजुल ने यूक्रेन-रूस संघर्ष की आलोचना की है. कीव का दावा है कि अब तक 100 से अधिक लोग मारे गए हैं. वो दुनियाभर में कोविड -19 से जान बचाने के लिए किए गए प्रयासों पर भी रोशनी डालते हुए तंज कस रहे हैं.

संदीप अध्वर्यु | Times of India

संदीप अध्वर्यु इस बात इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) पर रूस-यूक्रेन संकट को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं. रूस कीव के गठबंधन में शामिल होने की संभावना के बारे में चिंतित है और मांग की है कि पश्चिम इसकी सदस्यता से इनकार करता है. पहले के वादों के बावजूद, यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया है और नाटो ने अभी के लिए संघर्ष में सीधे सैन्य हस्तक्षेप से इनकार किया है.

साजिथ कुमार | Deccan Herald

साजिथ कुमार यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कीव के खिलाफ रूस के ‘विशेष सैन्य अभियान’ पर कटाक्ष करते हैं. मॉस्को के हमले तेज होने के साथ, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ‘शांति को एक मौका देने’ की अपील बहरे कानों पर पड़ी.

सतीश आचार्य | Deccan Herald

सतीश आचार्य ने कोविड -19 महामारी का जिक्र करते हुए यूक्रेन में युद्ध पर भी टिप्पणी की.

आर प्रसाद | Economic Times

आर प्रसाद,  पश्चिम को रूस के पड़ोस से दूर रखने के क्रेमलिन के प्रयासों को उजागर कर रहे हैं. रूस का दावा है कि 1990 में नाटो ने तत्कालीन सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव से वादा किया था कि गठबंधन पूर्व की ओर विस्तार नहीं करेगा – एक ऐसा दावा जिसकी सटीकता सवालों के घेरे में है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments