दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में आलोक निरंतर भारत द्वारा नया मानचित्र रिलीज़ करने के बाद नेपाल ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया हैं जिसमें भारत ने लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी के विवादित क्षेत्र को अपने मानचित्र में दर्शाया है.
सतीश आचार्य आश्चर्यचकित होते हैं कि लॉकडाउन 4.0 के बाद क्या होगा.
हेमंत मोरपारिया हम सभी के लिए एक अनुकूल परिस्थिति को दर्शाते हैं.
विचित्राल दर्शाते हैं कि गरीबों को वास्तव में सरकार के पैकेजों से लाभ नहीं होता है.
साजिथ कुमार मज़ाक करते हुए दर्शाते हुए कहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के लिए खराब पीआर हैं, इसे कोविड-19 के खिलाफ रोगनिरोधी के रूप में प्रयोग किया जाता है.
प्रवासी संकट पर राजनीति करने के लिए कीर्तिश भट्ट राजनेताओं पर तंज करते हैं.
(लास्ट लाफ्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)