scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमलास्ट लाफपरमाणु ताकत पर बड़बोले हुए मोदी, 'ढ़ेरों सितारों' के सहारे चुनाव में उतरी बीजेपी

परमाणु ताकत पर बड़बोले हुए मोदी, ‘ढ़ेरों सितारों’ के सहारे चुनाव में उतरी बीजेपी

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

Kirtish-Bhatt-BBC-News-
कीर्तिश भट्ट | बीबीसी हिंदी

सन्नी देओल भाजपा में शामिल हो गए हैं. कीर्तिश भट्ट ने इस पर कटाक्ष किया है कि ‘बहुत सारे कलाकारों’ वाली भाजपा अपने दूसरे कार्यकाल की तैयारी करती हुई.

Sajith-Kumar-Deccan-Herald
साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार सन्नी देओल के भाजपा में शामिल होने के बाद दिए गए बयान  पर व्यंग किया. सन्नी ने पीएम मोदी से काफी कुछ ‘सीखने’ की इच्छा जताई.

manjul | firstpost
मंजूल | फर्स्टपोस्ट

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई द्वारा खुद के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ‘न्यायपालिका के लिए खतरा’ का हवाला देने के बाद, मंजुल ने कटाक्ष किया है कि कैसे भारत में ‘खतरे’ के बादल हमेशा मंडराते रहते हैं.

Mika-Aziz-Twitter-
मिका अजीज | ट्विटर

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि हमारे परमाणु हथियार दिवाली के लिए नहीं रखे हैं. मिका अजीज़ इस पर व्यंग करते हुए कहते हैं कि मोदी अपनी ‘न्यूक्लियर’ ताकत पर बड़बोले हो रहे हैं, लेकिन अपनी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर चुप्पी साधे हैं.

Nala-Ponnappa-Twitter
नाला पोनपप्पा | ट्विटर

कार्टूनिस्ट नाला पोनपप्पा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल पर दिए बयान पर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने पर व्यंग कर रहे हैं.

Alok-Nirantar-Sakal-Media-
आलोक निरंतर | सकल मीडिया ग्रुप

इस चुनाव में मतदान के बाद युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही सेल्फी पर आलोक कटाक्ष करते हुए.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments