दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर्ड कार्टून में मंजुल, पंजाब में बेअदबी के आरोप में दो लोगों की लिंचिंग की अलग-अलग घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं. वो इस तथ्य की तरफ ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि कुछ नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर बेअदबी की निंदा की है लेकिन हत्या पर बहुत कम बात की है.
सजिथ कुमार, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के ‘बेअदबी’ करने वाले को सार्वजनिक तौर पर फांसी देने के बयान पर कांग्रेस से सवाल कर रहे हैं.
आर. प्रसाद पंजाब में कथित बेअदबी के आरोप में लिंचिंग करने के बारे में दर्शाते हुए.
कीर्तिश भट्ट पंजाब में हुई लिंचिंग पर रोशनी डालते हुए कड़ी आलोचना कर रहे हैं कि लोगों कि भावनाएं धर्म से तो जुड़ी हैं लेकिन धर्म के नाम होने वाली हत्याओं से नहीं.
आलोक निरंतर राहुल गांधी पर टिप्पणी कर रहे हैं कि वो देश के आम लोगों को द्वारा झेले जा रहे है बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसे मुद्दों पर बात करने के बजाए बीजेपी के साथ हिंदू या हिंदुत्व के बारे में बहस कर रहे हैं.
ई.पी.उन्नी ने क्रिसमस/सेंटा क्लॉज के मूल भाव का इस्तेमाल करते हुए बसवराज बोम्मई कैबिनेट पर निशाना साधते हुए विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी विधेयक को मंजूरी दी जिसका ईसाई धर्म के लोग विरोध कर रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)