दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के चित्रित कार्टून में, आलोक निरंतर, अंतरात्मा (‘विवेक’ और ‘आत्मा’) शब्द के दो अर्थ निकाल कर तंज कस रहे हैं. वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 के आम चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में प्रधान मंत्री बनने की इच्छा जता रहे हैं. हाल फिलहाल में बिहर में जेडीयू ने बीजेपी का दामन छोड़कर महागठबंधन का हाथ थाम लिया है और इस तरह से राज्य में महागठबंधन की सरकार की वापसी हुई है.
आर. प्रसाद ने नीतीश कुमार के बदलते राजनीतिक गठजोड़ के इतिहास पर टिप्पणी की है जिसमें राजद के संरक्षक लालू प्रसाद यादव के साथ गठजोड़ और मतभेद शामिल हैं. नीतीश के जनता दल (यूनाइटेड) ने 2015 में राजद के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी, लेकिन गठबंधन से बाहर हो गए और 2017 में भाजपा के साथ सरकार बनाई.
संदीप अध्वर्यु ने नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया है जो 2005 से लगभग लगातार बिहार पर शासन कर रहे हैं.
कीर्तिश भट्ट ने बिहार में नए जद (यू)-राजद गठबंधन की ओर इशारा करते हुए कहा कि “डंडा” बदल सकता है लेकिन “झंडा” वही रहता है.
साजिथ कुमार ने हरियाणा में दुकान पर ग्राहकों को कथित तौर पर राशन लेने के लिए पहले 20 रुपए में राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए मजबूर किए जाने की खबरों पर टिप्पणी की है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)