scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमलास्ट लाफमसूद अज़हर का 'प्रमोशन' और चुनाव आयोग ने रहस्य सुलझाया

मसूद अज़हर का ‘प्रमोशन’ और चुनाव आयोग ने रहस्य सुलझाया

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

आलोक निरंतर । सकल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी स्थिति को दर्शाते हैं. जबकि, सबकी आंखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन पर टिकी हुईं हैं.

नाला पोन्नपा । द फेडरल

जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किए जाने के बाद नाला पोनप्पा कटाक्ष करते हैं. चीन के इस कदम से लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया के संभावित प्रभाव को दर्शाते हैं.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान पर कई बार गुप्त रूप से हमले किए. साजिथ कुमार ने भविष्य में ‘सूचना फ़ैलाने’ के लिए भारतीय मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए पाकिस्तानी सेना को दर्शाया है.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अध्वर्यु चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के सेना प्रमुख को जैश प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वैश्विक आतंकवादी होने पर ’पदोन्नति’ पर बधाई देते हुए दर्शाते हैं. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जैश प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है.

आर प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम्स

चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और क्लीन-चिट देने के चुनाव आयोग के कदम पर आर प्रसाद चुनाव आयोग पर कटाक्ष करते हैं.

मंजुल । फर्स्टपोस्ट

मंजुल जैश के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर जीत का दावा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हैं. जबकि, हाल में हुए माओवादी हमले में गढ़चिरौली में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.

सुहैल नक़्शबंदी । ग्रेटर कश्मीर

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सुहैल नक़्शबंदी दर्शाते हैं कि भविष्य में प्रेस की मौजूदा स्थिति को किस तरह माना जाएगा. प्रेस में समय के साथ गिरावट आई है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्ल्कि करें)

share & View comments