scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमलास्ट लाफविजय माल्या को पांच सितारा जेल की चिंता और ट्राई प्रमुख के ट्विटर चैलेंज का बना बतंगड़

विजय माल्या को पांच सितारा जेल की चिंता और ट्राई प्रमुख के ट्विटर चैलेंज का बना बतंगड़

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

इरफ़ानकार्टून्स ,फेसबुक

पांच सितारा जेल

कार्टूनिस्ट इरफान ब्रिटिश अदालत में विजय माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही पर तंज करते हैं। माल्या ने शिकायत की भारतीय जेलों में “कोई प्राकृतिक प्रकाश” और ताजा हवा नहीं है ,वेस्टमिंस्टर के मजिस्ट्रेट अदालत ने भारत सरकार से मुंबई में 12 ,आर्थर रोड जेल का वीडियो तीन सप्ताह के समय में प्रदान करने के लिए कहा हैं।

मीर सुहैल । न्यूज़ 18

आवाज़ को दबाना

न्यूज़ 18 में मीर सुहेल ने नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर व्यंग करते हैं । सर्वोच्च न्यायालय ने पूरी प्रक्रिया का रोडमैप निर्धारित किया था और सोमवार को जब यह पता चला कि 40 लाख लोगों को अंतिम मसौदे से बाहर कर दिया गया, तो उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया बंद नहीं होगी, लेकिन उन लोगों के खिलाफ कोई जबरदस्त कार्यवाई नहीं की जाएगी जो सूची में नहीं हैं।

सतीश आचार्य । मेल टुडे

कठिन परिस्थिति में मछली मरना

मेल टुडे में सतीश आचार्य ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच शब्दों के वाक् युद्ध पर अपना रुख़ ज़ाहिर किया है, जिन्होंने कहा कि उनका(ममता बनर्जी ) राज्य एनआरसी मसौदे से बाहर निकलने वाले लोगों को समायोजित करने के लिए तैयार है।

आचार्य बताते हैं कि विभिन्न राजनेताओं की लम्बी फ़ेहरिस्त हैं जो कठिन परिस्थिति में मछली मार रहे हैं ।

मंजुल । फर्स्टपोस्ट

कुछ नहीं से कुछ होना बेहतर हैं ?

कार्टूनिस्ट मंजुल एनआरसी पर कांग्रेस के रवैये पर तंज करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेता इस तथ्य को खेल रहे हैं कि पूरे मसौदे को कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था, जबकि केवल इसके कार्यान्वयन में गलती ढूंढ रहे हैं।

साजिथ कुमार | ट्विटर

लापता कार्रवाई

एनआरसी के पुरे विवाद में कार्टूनिस्ट साजिथ कुमार एक पहलू पर छूते हैं जो मसौदे में से पूरी तरह गायब है – सहानुभूति।

ब्रेनडेड इंडिया । ट्विटर

तूफ़ान से पर्दा उठाना

ट्राई चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने ट्विटर पर हैकर्स को चुनौती दी जिन्होंने अपने आधार विवरण का खुलासा करने के लिए अपने आधार संख्या का इस्तेमाल किया, जो की कार्टूनिस्टों के लिए लगातार पसंदीदा विषय बना हुआ हैं । इस पुरे प्रकरण पर ब्रेनडेड इंडिया ने अपना रुख़ ज़ाहिर किया है।

Read in English : Mallya’s five-star prison concerns and TRAI chief’s Twitter challenge that has gone south

share & View comments