दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।
सामने की सीट के लिए लड़ाई
मेल टुडे में सतीश आचार्य विपक्षी दलों के द्वारा शुक्रवार को की गयी घोषणा कि वे अगले वर्ष के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बिना खड़े होंगे इसकी तुलना किकी चैलेंज के साथ करते हैं।
पोजीशन लेना
कार्टूनिस्ट इरफ़ान मुजफ्फरपुर आश्रय घर बलात्कार के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोजीशन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर तंज करते हैं। कुमार ने सोमवार को कहा कि मामला “निंदनीय” हैं ।
लेडीज़ फर्स्ट
कार्टूनिस्ट मंजुल कहते हैं कि “लेडीज़ फर्स्ट” सोमवार को जब न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने तीनों जजों में से पहली बार शपथ ग्रहण करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में पदभार संभाला। जस्टिस के.एम.जोसेफ़ लाइन में आठ महीने होने के बावजूद शपथ लेने वाले पर तीसरे स्थान पर थे।
नौकरियों का ग्रह
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को टिप्पणी की कि बाजार में शायद ही कोई नौकरी हैं इसलिए मराठों के लिए आरक्षण सवाल ही नहीं है। द इंडियन एक्सप्रेस में कार्टूनिस्ट मीक़ा ने गडकरी को अन्य ग्रहों पर नौकरियों की तलाश करते दर्शाया हैं ।
लिस्ट में तीसरा
एशियन ऐज में कार्टूनिस्ट गोकुल गोपालकृष्णन भी जस्टिस जोसेफ़ पर सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस के रूप में शपथ लेने के लिए तीनों में से तीसरे स्थान पर होने पर टिप्पणी करते हैं।
Read in English : Long wait ends for Justice Joseph, and Gadkari’s planet search