scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमलास्ट लाफजीवन और अर्थव्यवस्था एक धागे से लटक रहे हैं और सोनिया गांधी राहुल के गीत गा रही हैं

जीवन और अर्थव्यवस्था एक धागे से लटक रहे हैं और सोनिया गांधी राहुल के गीत गा रही हैं

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के विशेष रुप से प्रदर्शित कार्टून में, आलोक निरंतर ने उस पतले धागे को चित्रित किया है जिसके सहारे से अर्थव्यवस्था, जीवन और लॉकडाउन लटका हुआ है.

नाला पोनप्पा/ द फेड्रल

नाला पोनप्पा आज के समय की विडंबना को बखूबी चित्रित कर रहे हैं

मंजुल/फर्स्टपोर्ट
मंजुल/फर्स्टपोर्ट

मंजुल अपने कार्टून में भीलवाड़ा मॉडल की सफलता में सोनिया गांधी द्वारा बेटे राहुल गांधी की भूमिका की प्रशंसा किए जाने पर उनका मजाक उड़ाया है.

साजिथ कुमार/डेक्कन हेराल्ड
साजिथ कुमार/डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार ने उन राजनीतिज्ञों का मज़ाक उड़ाया है जो अब गरीबों को खाना खिलाते समय फोटो नहीं खींच पाएंगे. बता दें कि राजस्थान सरकार ने ऐसा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

 

संदीप अधर्व्यु/ टाइम्स ऑफ इंडिया
संदीप अधर्व्यु/ टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु इस देश में गरीबों की दुर्दशा का चित्रण करते हुए बहुत बड़ा संदेश दे रहे हैं.

स्वाति वडलामुडी /ट्विटर
स्वाति वडलामुडी /ट्विटर

लॉकडाउन के दौरान जब सारे देशवासियों को अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी जाती है, ऐसे में स्वाति वडलामुडी  बेघर होने की विडंबना को दिखा रही हैं.

सतीश आचार्य/न्यूज़ स्टिंग
सतीश आचार्य/न्यूज़ स्टिंग

पटियाला में निहंगों द्वारा पुलिस के अधिकारी की कलाई काटे जाने पर सतीश आचार्य कहते हैं, कि यह सिर्फ अति आवश्यक कार्यकर्ता ही कर सकते हैं.

(लास्ट लाफ्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments