scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमलास्ट लाफगडकरी के लिए सबक और बिलकिस बानो मामला 'कॉनसाइंस थिएटर' का ड्रामा

गडकरी के लिए सबक और बिलकिस बानो मामला ‘कॉनसाइंस थिएटर’ का ड्रामा

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के चित्रित कार्टून में, आलोक निरंतर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड से बाहर करने पर तंज किया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने नागपुर के एक कार्यक्रम में कहा था कि वो कभी-कभी ‘राजनीति छोड़ने’ के बारे में सोचते थे.

Sajith Kumar | Twitter
साजिथ कुमार | Twitter

साजिथ कुमार ने इस साल जून में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा है कि कैसे 2002 बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में 11 दोषियों को जेल से रिहा किया गया है. अदालत ने, 2002 के गुजरात दंगों के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की दोषमुक्ति को चुनौती देने वाले दिवंगत कांग्रेस नेता एहसान जाफरी की पत्नी की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि याचिका ‘बर्तन को गर्म रखने’ के लिए दायर की गई थी.

Nala Ponnappa | Twitter/@PonnappaCartoon
नाला पोनप्पा | Twitter/@PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा ने भी बिलकिस बानो मामले में दोषी ठहराए गए और उम्रकैद की सजा पाए 11 लोगों की रिहाई पर तंज किया है.

E P Unny | The Indian Express
ई.पी. उन्नी | The Indian Express

ई.पी. उन्नी भारत में ‘तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप’ के कारण भारतीय फुटबॉल पर फीफा प्रतिबंध के बाद शीर्ष खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रमुख आईएसएल और आई-लीग क्लबों के तनाव पर तंज किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

Kirtish Bhatt | Twitter/@Kirtishbhat | BBC Hindi
कीर्तिश भट्ट | Twitter/@Kirtishbhat | BBC Hindi

कीर्तिश भट्ट ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए दूध कंपनियों के फैसले का हवाला देते हुए उदाहरण दिया है. उन्होंने एक टीवी न्यूज एंकर को गायों से पूछते हुए दिखाया है कि ‘देश आपसे जानना चाहता है कि दूध की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?’

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments