scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमलास्ट लाफ'पत्रकारिता या आतंकवाद' और 'विपक्ष को मार्गदर्शन की जरूरत?'

‘पत्रकारिता या आतंकवाद’ और ‘विपक्ष को मार्गदर्शन की जरूरत?’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष कार्टून में, साजिथ कुमार समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक पर छापे की ओर इशारा करते हुए स्वतंत्र पत्रकारों के प्रति ‘सतर्कता’ की ओर इशारा करते हैं, जो भारत में मौजूद प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है.

Satish Acharya | X (formerly Twitter) /@satishacharya
Satish Acharya | X (formerly Twitter) /@satishacharya

सतीश आचार्य भी देश में ‘फ्री प्रेस’ की मांग करने वालों की कतार में शामिल हो गए हैं. वह बताते हैं कि कैसे दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक पर अपने कवरेज को स्थापित करने और प्रचारित करने के लिए चीन से अवैध रूप से प्राप्त धन को मुद्दा बनाकर यह कार्रवाई की.

Cartoonist Alok | X (formerly Twitter) /@caricatured
Cartoonist Alok | X (formerly Twitter) /@caricatured

अपने नवीनतम चित्रण में, कार्टूनिस्ट आलोक देश में विपक्षी नेताओं के खिलाफ हो रहे ‘कार्रवाई’ के बारे में बात करते हैं. यह ऐसे समय में आया है जब AAP सांसद संजय सिंह सहित अन्य लोगों पर छापा मारा गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Mika Aziz | X (formerly Twitter) /@MikaAziz
Mika Aziz | X (formerly Twitter) /@MikaAziz

मीका अज़ीज़ का ध्यान बिहार में जाति सर्वेक्षण के नतीजों पर है जो हाल ही में 2 अक्टूबर को सामने आए. सर्वे ने कई लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं और अब एक बड़ी आबादी इसी सर्वे की मांग कर रही है.

Neelabh | X (formerly Twitter) /@NeelabhToons
Neelabh | X (formerly Twitter) /@NeelabhToons

कार्टूनिस्ट नीलाभ ने अपने नवीनतम कार्टून के माध्यम से आप सांसद संजय सिंह की हालिया गिरफ्तारी के लिए केंद्र पर कटाक्ष किया है, जिससे यह हाल के महीनों में पार्टी से तीसरी गिरफ्तारी है.

share & View comments