scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमलास्ट लाफहोली पर सिंधिया भगवा रंग में हुए सराबोर और भाजपा ने प्रतिद्वंद्वी दलों के शरणार्थियों के लिए दरवाजे खोले

होली पर सिंधिया भगवा रंग में हुए सराबोर और भाजपा ने प्रतिद्वंद्वी दलों के शरणार्थियों के लिए दरवाजे खोले

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज का विशेष रुप से प्रदर्शित कार्टून आलोक निरंतर द्वारा बनाया गया है जिसमें  ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से बाय- बाय कह रहे हैं.

700
ई पी उन्नी/ द इंडियन एक्सप्रेस

ई पी उन्नी ने 18 साल बाद पार्टी छोड़ने के मद्देनजर सिंधिया और कांग्रेस दोनों पर कटाक्ष किया है.

साजिथ कुमार/ डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार ने सिंधिया द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आधिकारिक रूप से इस्तीफा देने के बाद, कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जिसपर उन्होंने टिप्पणी की है.

कीर्तीश/ बीबीसी हिंदी

कीर्तिश भट्ट ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रतिद्वंद्वी दलों के असंतुष्ट  शरणार्थियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं.

पी महमूद/ट्विटर

पी. महमूद कहते हैं कि यह मध्य प्रदेश में अब ‘ऑपरेशन कमल’ है. ऑपरेशन कमल का उपयोग 2008 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी विधायकों के  भाजपा की कथित इंजीनियरिंग डिफेक्शन योजना को संदर्भित करने के लिए किया जाता है.

 

सतीश आचार्य/cartoonistsatish.com

सतीश आचार्य ने कोरोनोवायरस प्रकोप के मद्देनजर होली को मोबाइल पर खेलते हुए दिखाया है.

(लास्ट लाफ आप अंग्रेजी में भी पढ़ सकते हैं,यहां क्लिक करें)

share & View comments