scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमलास्ट लाफउन्नाव में अपना रास्ता खोता न्याय और बाढ़ से तबाह असम में 'प्रवासियों' के लिए घरों के रूप में पेड़

उन्नाव में अपना रास्ता खोता न्याय और बाढ़ से तबाह असम में ‘प्रवासियों’ के लिए घरों के रूप में पेड़

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में रविवार को रायबरेली के पास सड़क दुर्घटना में बची उन्नाव बलात्कार पीड़िता, जिसके बाद से आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मामला काफी गहरा गया है, के मामले में सतीश आचार्य अपना नज़रिया व्यक्त करते हैं. मामले की सीबीआई जांच चल रही है.

 

news on rti
नाला पोनप्पा | ट्विटर

नाला पोनप्पा ने सूचना के अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019 पर अपना नज़रिया प्रकट किया है, जो राज्यसभा में विपक्षी दलों के वॉकआउट के बाद पारित किया गया है.

 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

news on politics
साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड, ट्विटर

साजित कुमार ने भाजपा के राज्य प्रमुख बी.एस. येदियुरप्पा की ओर ध्यान खींचा है, जो कर्नाटक विश्वास मत जीत कर एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री, येदियुरप्पा ने पहले सरकार में बहुमत साबित करने में असमर्थ होने पर पद संभालने के दो दिनों के भीतर इस्तीफा दे दिया था.

news on rti
मंजुल | Patriot Talks

मंजुल ने सूचना के अधिकार (2005) अधिनियम में किए गए विवादास्पद संशोधनों का मज़ाक उड़ाया है, जो कि सरकार की नीतियों और कार्यों के बारे में एक नागरिक के फाइन प्रिंट को पढ़ने के लिए ताकत को बाधित करेगा.

 

news on assam floods
आलोक निरंतर | ट्विटर

आलोक निरंतर ने अपने कार्टून में बाढ़ और एनआरसी को एक जैसा दिखाया है. अत्यधिक बाढ़ की चपेट में असम के नागरिकों का आना और दूसरी तरफ नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स (NRC) अपडेशन. इससे विदेशी समझ कर राज्य में सैकड़ों लोगों को हिरासत में रखा गया है.

 

news on politics
मिका अजीज | ट्विटर

मीका अज़ीज़ समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान पर कटाक्ष करते हैं, जो भाजपा की रमा देवी के खिलाफ अपनी कामुक टिप्पणी के लिए मुसीबत में फंस गये. यह पहली बार नहीं है कि खान के शब्दों ने उन्हें परेशान किया है – भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ गलत टिप्पणी करने के लिए 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान उनक प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments