scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमलास्ट लाफइज़रायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष: 'आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी'

इज़रायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष: ‘आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष कार्टून में, आलोक इज़रायल-हमास संघर्ष की ओर इशारा करते हैं. वह इज़रायल के लिए भारत के विस्तारित समर्थन को चित्रित करते हुए एक व्यंग्यपूर्ण दृष्टिकोण को सामने रखते है.

Sandeep Adhwaryu | X (formerly Twitter) /@CartoonistSan
Sandeep Adhwaryu | X (formerly Twitter) /@CartoonistSan

अपने नवीनतम चित्रण में, संदीप अध्वर्यु ने फिलिस्तीन के निरंतर समर्थन के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया, और ‘हमास’ या ‘आतंक’ का उल्लेख करना छोड़ दिया.

Satish Acharya | X (formerly Twitter) /@satishacharya
Satish Acharya | X (formerly Twitter) /@satishacharya

सतीश आचार्य ने भी इज़रायल-हमास युद्ध पर बात की, उन्होंने दिखाया कि जब खून-खराबे की बात आती है तो दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है.

Sajith Kumar | X (formerly Twitter) /@sajithkumar
Sajith Kumar | X (formerly Twitter) /@sajithkumar

यहां, कार्टूनिस्ट साजिथ कुमार ने असहाय महात्मा गांधी को दुनिया में लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए दर्शाया है, और उम्मीद करते हैं कि किसी को उनके इस उद्धरण के महत्व का एहसास होगा, जिसमें वे कहते है “आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी.”

share & View comments