दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के विशेष कार्टून में, आलोक इज़रायल-हमास संघर्ष की ओर इशारा करते हैं. वह इज़रायल के लिए भारत के विस्तारित समर्थन को चित्रित करते हुए एक व्यंग्यपूर्ण दृष्टिकोण को सामने रखते है.
अपने नवीनतम चित्रण में, संदीप अध्वर्यु ने फिलिस्तीन के निरंतर समर्थन के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया, और ‘हमास’ या ‘आतंक’ का उल्लेख करना छोड़ दिया.
सतीश आचार्य ने भी इज़रायल-हमास युद्ध पर बात की, उन्होंने दिखाया कि जब खून-खराबे की बात आती है तो दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है.
यहां, कार्टूनिस्ट साजिथ कुमार ने असहाय महात्मा गांधी को दुनिया में लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए दर्शाया है, और उम्मीद करते हैं कि किसी को उनके इस उद्धरण के महत्व का एहसास होगा, जिसमें वे कहते है “आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी.”