scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफविश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विजयी अभियान लगातार जारी

विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विजयी अभियान लगातार जारी

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

रविवार को खेले गए क्रिकेट विश्व कप के एक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. इसी के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने विश्व कप में अपना 7-0 का रिकॉर्ड कायम रखा. भारत के इस अजेय रिकार्ड को आज के फीचर्ड कार्टून में सतीश आचार्य ने देश के राष्ट्रगान से रिलेट किया है. जय हे, जय हे, जय..जय..जय..जय..,जय हे…!

सतीश आचार्य | ट्विटर

भारत के आधिकारिक आंकड़ों के बारे में लगातार संदेह जारी है. विशेष रूप से पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के शोध पर ध्यान दें तो, भारत के आधिकारिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों को कम करके आंका गया था. साजिथ कुमार ने 2024 तक भारत को 5-ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के लक्ष्य पर कटाक्ष किया.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

हेमंत मोरपारिया पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बाहरी लोगों से बंगाली सीखने की अपेक्षा रखने पर कटाक्ष करते हुए. राज्य में बिगड़ती प्रशासनिक स्थिति के कारण स्थानीय लोग भी परेशान हैं.

हेमंत मोरपारिया | ट्विटर

आर प्रसाद ने बिहार में इंसेफेलाइटिस बुखार की वजह से मारे गए बच्चों की मार्मिक तस्वीर पेश की है. उनका सुझाव है कि बिहार के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में, जहां एक मरीज की मौत के बाद भीड़ आक्रामक हो गई, वहीं बिहार के निवासियों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

आर प्रसाद | दि इकॉनामिक्स टाइम्स

न्यूयॉर्क टाइम्स ने हाल ही में घोषणा की कि वह राजनीतिक कार्टून प्रकाशित करना बंद कर देगा. मंजुल ने इस बात कि ओर इशारा किया कि भारतीय कार्टूनिस्टों को भी ऐसी स्थिति से दो-चार होना पड़ सकता है क्योंकि संपादक अक्सर उन पर प्रतिबंध लगते रहे हैं.

 

मंजूल | मिड डे

 

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments