scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमलास्ट लाफवर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर स्वास्थ्य कैसे बनाए रखें और राहुल ने क्षेत्रीय दलों के पाले में गेंद डाली

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर स्वास्थ्य कैसे बनाए रखें और राहुल ने क्षेत्रीय दलों के पाले में गेंद डाली

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में कृतिश भट्ट वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर हाइपरटेंशन और बल्डप्रेशर डे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया पर तंज कस रहे हैं. साथ ही भारत में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई पर भी टिप्पणी कर रहे हैं जिसने आम आदमी की रातों की नींद उड़ाई हुई है.

सतीश आचार्य | Twitter/@satishacharya

सतीश आचार्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि क्षेत्रीय दलों में बीजेपी को हराने के लिए ‘विचारधारा की कमी’ है.

मंजुल | Twitter/@MANJULtoons

मंजुल पूजा के स्थान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के कानून के जरिए से एक बुलडोजर को फाड़ते हुए दिखाता है जो किसी भी पूजा स्थल के कन्वर्जन पर रोक लगाता है और इसके धार्मिक चरित्र की सुरक्षा करता है. यह 15 अगस्त, 1947 को अस्तित्व में आया था.

साजिथ कुमार | Twitter/@sajithkumar | Deccan Herald

साजिथ कुमार बढ़ती कीमतों और आम लोगों पर इसके असर के बीच देश की अर्थव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति और ज्ञानवापी मस्जिद के लीक हुए वीडियो सर्वे कटाक्ष कर रहे हैं.

संदीप अध्वर्यु |Twitter/@CartoonistSan | The Times of India

संदीप अध्वर्यु ने श्रीलंका की स्थिति पर टिप्पणी कर रहे हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments