scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमलास्ट लाफकोविड को कैसे 'भ्रमित' करें और मोदी सरकार गवर्नेंस पर मोदी सरकार का 'परीक्षा पत्र'

कोविड को कैसे ‘भ्रमित’ करें और मोदी सरकार गवर्नेंस पर मोदी सरकार का ‘परीक्षा पत्र’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में किर्टिश भट्ट पूरे भारत में बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों को देखते हुए विभिन्न राज्य सरकारों की अलग अलग नीतियों पर कटाक्ष कर रहे हैं.
नाला पोनप्पा । ट्विटर

नाला पोनप्पा केद्र और राज्य सरकारों के पास कोविड वैक्सीन की कमी के बारे में बता रही हैं.

आर प्रसाद । इकोनॉमिक टाइम्स

आर प्रसाद दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश में कहा गया है कि कार से अकेले ट्रैवल करते वक्त भी मास्क पहनना अनिवार्य है जबकि चुनाव की रैलियों में हजारों लोग बिना मास्क के शामिल होते हैं.

मंजुल । फर्स्टपोस्ट

साल 2021 के परीक्षा पर चर्चा एडिशन में छात्रों के लिए पीएम मोदी द्वारा दिए गए सलाह पर व्यंग्य कर रहे हैं मंजुल.

आलोक निरंतर । ट्विटर

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों द्वारा वैक्सीन की कमी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के जवाब पर कटाक्ष कर रहे हैं आलोक निरंतर.

संदीप अध्वर्यु । टाइम्स ऑफ इंडिया

बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच कुंभ मेले के आयोजन पर संदीप अध्वर्यु.

सजित कुमार । डेक्कन हेराल्ड

कई राज्यों में चुनावी रैलियों में कोविड-19 नियमों की अवहेलना किए जाने की वजह से कोरोना महामारी के फैलने के खतरे को दिखा रहे हैं सजित कुमार.

इस कार्टून को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.

share & View comments