दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में मंजुल पीएम नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर तंज कस रहे हैं. वो दिखा रहे हैं पीएम मोदी खुद अपनी खराब रिपोर्ट कार्ड बच्चों से छुपा रहे हैं.
साजिथ कुमार पाकिस्तान में राजनीतिक संकट पर टिप्पणी कर रहे हैं. जिसमें पीएम इमरान खान ने रविवार को एक अविश्वास मत को ब्लॉक कर दिया था. जिसमें उनकी हार संभावनाएं थी. इसपर उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय और राज्य विधानसभाओं को भंग करने और नए चुनावों का आदेश देने की सलाह दी. इस लेकर विपक्ष इमरान सरकार की काफी आलोचना कर रहा है.
ई.पी. उन्नी पाकिस्तान में राजनीतिक संकट को दर्शा रहे हैं. वो सुझाव दे रहे हैं कि इमरान का सत्ता से जाना जो एक पूर्व निष्कर्ष की तरह लग रहा था वो बार-बार बढ़ता जा रहा है.
आर. प्रसाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह द्वारा कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू के योगदान को मानने पर टिप्पणी कर रहे हैं. इरोम ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम, 1958 को निरस्त करने की अपनी मांग को दबाने के लिए लगभग 16 सालों तक उपवास किया था. संभावना है कि चानू को मणिपुर सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
कीर्तिश भट्ट ने श्रीलंका में अब डीजल की बिक्री नहीं होने की खबरों पर ध्यान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने परिवहन को पंगु बना दिया है क्योंकि देश के 22 मिलियन लोगों ने आर्थिक संकट के बीच सबसे लंबे बिजली ब्लैकआउट का सामना किया है. श्रीलंका अपनी आजादी के बाद से अपने सबसे खराब आर्थिक मंदी की चपेट में है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)