दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में ई.पी उन्नी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के श्रीनगर में होने और उसी दौरान दुबई में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच को, साल 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद घाटी में महीनों तक बंद रहे इंटरनेट से जोड़ कर देख रहे हैं.
कांग्रेस ने अपने नए सदस्यों को शराब से दूरी बनाने का आदेश जारी किया है. इस पर आर प्रसाद अपने कार्टून में बता रहे हैं कि महात्मा गांधी शराब के कड़े विरोधी रहे हैं और इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू पर दशकों से अपनी भव्य जीवन शैली के लिए आरोप लगते रहे हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर उठते रहते हैं.
साजित कुमार सोशल मीडिया पर साइबर बुली और ट्रोल पर तंज़ कसते हुए कह रहे हैं कि जब अफ्रीका में हाथी सालों से क्रूर शिकार की वजह से बिना दांतों के विकसित हो रहे हैं तो यह साइबर बुली और ट्रोल कब विकसित होंगे?
भारत के पिछले हफ्ते एक अरब कोविड वैक्सीन डोज़ का आंकड़ा पार करने पर मंजुल कह रहे हैं कि इससे पहले भी हम कई ‘अनगिनत माइलस्टोन’ हासिल कर चुके हैं.
संदीप अध्वर्यु एक कपल के बीच रोमांटिक पलों को दिखाते हुए टिप्पणी कर रहे हैं जिसमें एक आदमी कहता है कि वो
लड़की का आदी है और उसके लिए ‘तारे’ लाने की बात को रटता रहता है. इसके बाद लड़की को अहसास होता है कि वो आदमी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से है. इसमें संदीप अध्वर्यु आदमी को तोते की तरह दिखाकर सरकारी संस्थाओं को ‘पिंजरे के तोते’ के संदर्भ में आलोचना कर रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)