scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमलास्ट लाफमाता-पिता, 'इंडेक्स' की परेशानी से बाहर निकालने के लिए सरकार की नई योजना जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता

माता-पिता, ‘इंडेक्स’ की परेशानी से बाहर निकालने के लिए सरकार की नई योजना जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के चित्रित कार्टून में, आलोक निरंतर पिछले सप्ताह वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर अपनी राय दे रहे हैं. अमेरिकी के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर भारतीय रुपए के मूल्य के गिरने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा, ‘मैं इसे ऐसे नहीं देखूंगी  कि रुपए नहीं गिर रहा है बल्कि इसे डॉलर के मजबूत होने के रूप में देखूंगी.’

E P Unny | The Indian Express
ई.पी. उन्नी | The Indian Express

ई.पी. उन्नी, केंद्र सरकार द्वारा ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) पर भारत की रैंकिंग को अस्वीकार करने का जिक्र करते हुए, उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर फैली भीड़भाड़ की ओर इशारा कर रहे हैं क्योंकि 37 लाख से अधिक उम्मीदवार यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (यूपीपीईटी) देने के लिए गए थे.

Sajith Kumar | Twitter
साजिथ कुमार | Twitter /@sajithkumar

साजिथ कुमार ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर भारत की रैंक (121 देशों में से 107) की केंद्र की अस्वीकृति पर टिप्पणी कर रहे हैं.

Twitter /@down2earthindia

सोरिट गुप्ता ने कोका कोला को कोक ज़ीरो का जिक्र करते हुए COP27 पर टिप्पणी कर रहे हैं कि कैसे कोल्ड ड्रिंक कंपनी का केरल में अपने प्लाचीमाडा प्लांट से प्रभावित लोगों को मुआवजा देना बाकी है, जो 2004 में बंद हो गया था.

R. Prasad | Twitter@rprasad66 | The Economic Times
आर. प्रसाद | Twitter@rprasad66 | The Economic Times

आर. प्रसाद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 24वीं पार्टी कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए, जो 14 अक्टूबर को विजयवाड़ा में शुरू हुई, भाकपा नेतृत्व द्वारा पार्टी के संविधान में संशोधन करने और पार्टी मंचों के चुनावों के लिए 75 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा निर्धारित करने के प्रस्ताव पर विचार किया.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments