दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर्ड कार्टून में संदीप अध्वर्यु पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को मंबई के एक प्रोग्राम में खुद को ‘फ्री स्पीच चैंपियन’ बताने के लिए उनपर तंज कस रहे हैं. वो बता रहे हैं कि उनके प्रशासन ने साल 2012 में जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को ममता का मीम ईमेल पर फॉरवर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
आलोक निरंतर ने अपने कार्टून में ममता बनर्जी को बॉक्सिंग रिंग में कांग्रेस के नेतृत्व को मारते हुए और पीएम नरेंद्र मोदी को एक कोने में पॉपकॉर्न चबाते हुए दिखाया है.
सजिथ कुमार ने राहुल गांधी को ‘बच्चे’ के रूप में दिखाया है जो ममता बनर्जी की हाल की गतिविधियों से परेशान है.
नाला पोनप्पा ममता के बयान पर टिप्पणी कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायन्स अब अतीत की बात हो चुका है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में इंटरनेशनल बॉर्डर के अंदर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र को 50 किमी तक बढ़ाए जाने के बाद ई.पी. उन्नी टिप्पणी कर रहे हैं कि अगर कोस्ट गार्ड को इसी तरह का विस्तार दिया जाता है तो क्या भारतीय पुलिस बल को ज्यादा फायदा मिलेगा.
कीर्तिश भट्ट अपने कार्टून में दिखा रहे हैं कि एक नेता रिपोर्टर से कह रहा है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले SARS-CoV-2 वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट का उत्पन्न होना ‘खतरनाक’ और ‘लोकतंत्र विरोधी’ है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें.)