scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ: विराट की गलती और कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की हार

लास्ट लाफ: विराट की गलती और कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की हार

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून.

(चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.)

news on cricket
गोकुल गोपालकृष्णन । द एशियन एज

गोकुल गोपालकृष्णन द एशियन एज में भारतीय कप्तान विराट कोहली का मज़ाक उड़ाते हैं. विराट कोहली ने किसी प्रशंसक को कहा कि विदेश चले जाओ क्योंकि उस प्रशंसक ने कहा था कि उसको विदेशी खिलाडी ज्यादा पसंद हैं.

news on diwali
मीका अज़ीज़ । ट्विटर

मीका अज़ीज़ भाजपा की दयनीय स्थिति को दर्शाते हैं. वे कर्नाटक उपचुनाव में हार के बाद भाजपा की तुलना फुस्स पटाखे से करते हैं. भाजपा को 5 में से केवल 1 सीट पर जीत मिली.

साजिथ कुमार । ट्विटर

साजिथ कुमार भी भाजपा की हार पर टिप्पणी करते हैं और इसकी तुलना सरदार पटेल की प्रतिमा से करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने बेल्लारी की सीट को बड़े अंतर से जीत लिया है, जहां रेड्डी बंधुओं का दबदबा है.

सुरेंद्र | ट्विटर

सुरेंद्र दर्शाते हैं कि कर्नाटक उपचुनाव में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी से आगे निकल गए जबकि प्रधानमंत्री मोदी उसी जगह पर रह गए.

news on diwali
संदीप अध्वर्यु । द टाइम्स ऑफ़ इंडिया

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में संदीप अध्वर्यु दर्शाते हैं कि कैसे भाजपा विकास के एजेंडे को छोड़कर अपने पुराने मुद्दे अयोध्या में राम मंदिर पर लौट रही है.

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

share & View comments