scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमलास्ट लाफ‘प्रोजेक्ट चीता’ और कांग्रेस-आप ‘की नैय्या एक ही राह पर’

‘प्रोजेक्ट चीता’ और कांग्रेस-आप ‘की नैय्या एक ही राह पर’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में सतीश आचार्य ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मारे गए अफ्रीकी चीतों के दुखद भाग्य को दर्शाया है, जहां पिछले चार महीनों के भीतर आठवीं मौत हुई है. आचार्य इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि पिछले साल सितंबर में पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन के दौरान ‘प्रोजेक्ट चीता’ के हिस्से के रूप में नामीबिया से लाए गए चीते के आगमन का अत्यधिक प्रचार-प्रसार अब उनके निधन के बाद कम हो गया है.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार ने केंद्र के दिल्ली अध्यादेश पर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर व्यंग्यात्मक रुख अपनाया है. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर ध्यान केंद्रित करते हुए, कुमार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बीच दोनों दल अब “एक ही नाव पर” कैसे सवार हैं.

नाला पोनप्पा | ट्विटर/@PonnappaCartoon

भारत के चंद्रयान-III मिशन ने एक बार फिर चंद्रमा के प्रति लोगों की दिलचस्पी जगा दी है. इस कार्टून के माध्यम से, नाला पोनप्पा ने निकट भविष्य में लुनार के वातावरण में मानव भागीदारी की संभावित सीमा का खुलासा किया है, क्योंकि अंतरिक्ष कंपनियां और नासा जैसी एजेंसियां ​​अगले दशक के भीतर चंद्रमा से संसाधनों का खनन करने की योजना बना रही हैं.

ईपी उन्नी | इंडियन एक्सप्रेस

ईपी उन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिस्र, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका की हालिया यात्राओं का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी के “डबल इंजन सरकार” मॉडल की ओर इशारा किया है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments