दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के विशेष कार्टून में, साजिथ कुमार पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हैं. वह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में ‘गरीबों के कल्याण’ के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की ‘प्रतिबद्धता’ का हवाला देते हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर सतीश आचार्य भी इस दल में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मुफ्त राशन जैसे ‘वादों’ से लोगों का ध्यान भटकाने की सरकार की प्रकृति पर प्रकाश डाला, जबकि वास्तव में मौजूदा गरीबी के बारे में कुछ नहीं किया.
ईपी उन्नी ने अपने नवीनतम चित्रण में राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बारे में बात की है, जिसने क्रिकेट विश्व कप मैचों के उत्साह और संभावना को धूमिल कर दिया है.
कार्टूनिस्ट आलोक निरंतर ने शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली का चित्रण किया है, जिन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी करते हुए रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया.