दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में मंजुल ने भारतीय मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से यह स्क्रीन से घोटालों को गायब करता है वह जादू से कम नहीं है. वो एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड से जुड़े कथित धोखाधड़ी की तरफ इशारा कर रहे हैं जिसमें 2012 और 2017 के बीच बैंकों से लगभग 23,000 करोड़ रुपए निकाले गए हैं.
साजिथ कुमार ने मीडिया पर निशाना साधते हुए सुझाव दिया कि ‘नफरत की खबरें’ नागरिकों को रोटी और रोजगार के मुद्दों से भटकाती हैं. वो सरकारी आंकड़ों पर रोशनी डाल रहे हैं जिसके अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी 2022 में 14 महीने के उच्च स्तर 5.43 प्रतिशत पर पहुंच गई.
सतीश आचार्य ने संगीतकार बप्पी लाहिरी को श्रद्धांजलि दी है जिनका बुधवार को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लाहिरी का सोने के लिए अपने प्रेम काफी था. उन्होंने लाहिरी को स्वर्ग से उनका मश्हूर गीत ‘यार बिना चेन कहां रे’ गाते हुए दिखाया है.
आर प्रसाद ने एक विशेष सैन्य इकाई ‘पानीपत‘ के नाम पर अफगान तालिबान शासन के फैसले पर टिप्पणी की है. इस कदम को 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई के संदर्भ में देखा जाता है जिसमें अहमद शाह दुर्रानी के नेतृत्व में एक हमलावर अफगान सेना ने हरियाणा में पानीपत के पास मराठों को हराया था. प्रसाद भारत के इतिहास को फिर से लिखने की हिंदू दक्षिणपंथी परियोजना और 1576 में मुगल सम्राट अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हल्दीघाटी की लड़ाई जीतने वाले इतिहासकारों के बीच निरंतर बहस पर भी कटाक्ष कर रहे हैं.
ई.पी. उन्नी एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में इल्कर आयसी की नियुक्ति पर टिप्पणी कर रहे हैं. वो पहले टर्किश एयरलाइंस के अध्यक्ष थे. एयर इंडिया के शुभंकर ‘महाराजा’ के बगल में उन्नी ने लोकप्रिय संस्कृत वाक्यांश वसुधैव कुटुम्बकम लिखा है जिसका अर्थ है ‘सारी दुनिया एक परिवार है.’
संदीप अध्वर्यु ने एक इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान परर कटाक्ष किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘गज़वा-ए-हिंद कयामत तक भी पूरा नहीं होगा’. ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ कुछ इस्लामी स्रोतों में पाए जाने वाले ‘भारत पर पवित्र छापेमारी’ की भविष्यवाणी है, जबकि क़यामत इस्लाम में ‘न्याय दिवस’ है. उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में मतदान की आखिरी तारीख 7 मार्च है जिसके बाद ईंधन की कीमतों में उछाल आ सकता है.
कीर्तिश भट्ट ने पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार पर कटाक्ष किया है जिन्होंने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. कार्टून में एक नेता की पत्नी यह कहते हुए दिखाई है कि ‘पार्टी में 40 साल रहते हुए भी इतनी अटेंशन नहीं मिलती जितनी पार्टी छोड़ने पर मिलती है.’
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)