दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
31 जुलाई को एनआरसी की अगली सूची आने से पहले असम में तनाव बढ़ रहा है. आज के चित्रित कार्टून में ईपी उन्नी को आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहते हैं कि किसी को भी कैसे ‘सुरक्षित’ माना जा सकता है, कार्टूनिस्ट ने 10 असम कवियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का ऐलान किया है.
नाला पोनप्पा आज के दो ज्वलंत मुद्दों को दर्शाते हैं. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन में बागी विधायकों और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मंगलयान की तकनीकी गड़बड़ी को दर्शाते हैं.
साजिथ कुमार हेमा मालिनी के संसद के बाहर सड़कों को साफ करने के प्रयास पर तंज करते हैं, उनके साथ-साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी थे, जो ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के एक हिस्से के रूप में प्रचार कर रहे हैं.
आर प्रसाद क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा को दर्शाते हैं.
मंजुल 2019 के बजट के अनुसार 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के मोदी सरकार के दावे पर मज़ाक उड़ाते हैं और सुझाव देते हैं कि 2008 के बाद इसरो का चंद्रयान -2 दूसरा मिशन है.
आलोक निरंतर गोवा और कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक संकट पर कटाक्ष करते हैं और साथ में यह भी दर्शाते हैं कि किस तरह से धीरे-धीरे सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी जमीन खो रही है.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)