scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमलास्ट लाफडोनाल्ड ट्रंप और स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग में अंतर और भारत के नये 'राष्ट्रपिता'

डोनाल्ड ट्रंप और स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग में अंतर और भारत के नये ‘राष्ट्रपिता’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून 

संदीप अध्वर्यु 16 वर्षीय स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और 73 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच के अंतर को समझाते हैं.

नाला पोन्नप्पा | ट्विटर

नाला पोनप्पा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को ‘भारत के पिता’ के रूप में की गयी टिप्पणी पर तंज कसते हैं.

साजित कुमार | ट्विटर

साजित कुमार यूएन जलवायु परिवर्तन सम्म्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी को दर्शाते हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए ग्लोबल बिहेवियर को बदलने की जरूरत हैं. कार्टूनिस्ट कहते हैं कि अन्य चीजों में भी बदलाव की जरूरत है.

मंजुल | ट्विटर

मंजुल ‘हाउदी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी के द्वारा की टिप्पणी का चित्रण करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत में सब कुछ ठीक है. मंजुल इस टिप्पणी पर तंज कसते हैं.

आलोक निरंतर । सकाल मीडिया ग्रुप

आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध लगाया है जिससे ग्राहक सिर्फ 1 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे. आलोक ग्राहकों को होने वाली परेशानी को दर्शाते हैं और दूसरी तरफ भारत में प्याज के दाम बढ़ने से आम आदमी चिंतित है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments