दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं.जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में, मीका अज़ीज़ कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर चल रहे सस्पेंस पर अपनी राय दे रहे है हाल ही में हुए राज्य के चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बावजूद, कांग्रेस ने अभी तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं किया है क्योंकि दो दिग्गज – डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया – इस पद के लिए होड़ में हैं.
कीर्तिश भट्ट कर्नाटक के लिए मुख्यमंत्री चुनने में कांग्रेस की ‘दुविधा’ का भी जिक्र कर रहें हैं. कर्नाटक के सीएम पद पर अंतिम फैसला लेने के लिए कांग्रेस नेतृत्व कई दौर की बातचीत के बाद भी नाम पर आम सहमित नहीं बन पाई.
सतीश आचार्य उन मीडिया चैनलों पर कटाक्ष कर रहें हैं, जिन्होंने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर गहराते संकट के बीच कांग्रेस की ‘हाईकमान‘ संस्कृति को सोनिया और राहुल गांधी के लिए एक व्यंजना बताया है.
नाला पोनप्पा भी कर्नाटक गड़बड़ी के बारे में बात कर रहें हैं. पिछले कुछ दिनों से, कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री की गाथा दोनों उम्मीदवारों – डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के साथ जारी है – जिन्होंने हाल ही में हुए राज्य चुनावों में कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इस बीच, आर. प्रसाद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर कई जगहों पर हुए हंगामे की बात कर रहें है, लेकिन केरल में भले ही फिल्म का कथानक दक्षिणी राज्य की महिलाओं के एक समूह की कहानी का अनुसरण करता है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)