दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के विशेष कार्टून में, संदीप अध्वर्यु ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की माफी पर निशाना साधा है, जो राज्य में महिलाओं की शिक्षा को घटती जन्म दर से जोड़ने वाली उनकी कुख्यात ‘अश्लील’ टिप्पणी के बाद आई है.
जैसे ही भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘ऐतिहासिक’ नोटबंदी के 7 साल पूरे किए, आलोक उस आम आदमी की ओर से सामने आए, जिसे बेहतर भविष्य का सपना दिखाया गया था. आम आदमी अभी भी सोच रहा है कि वह बेहतर भविष्य कब आएगा.
सतीश आचार्य ने 2024 के आम चुनावों के दरवाजे पर दस्तक देते ही सरकार की ‘मुफ्त राशन’ और ‘सब्सिडी वाली वस्तुओं की दरों’ की नीतियों की ओर इशारा किया.
साजिथ कुमार भी ‘डिमोनेटाइजेशन’ बस की सवारी करते हैं, जिसका 7 साल बाद भी अभी तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला है.
अपने नवीनतम चित्रण में, नाला पोनप्पा ने राज्य में महिलाओं और जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश कुमार के बयान पर प्रकाश डाला.