scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमलास्ट लाफकैसे जैक डोर्सी को 'सबक की जरूरत है' और व्हाट्सएप DP में मुगल शासक औरंगजेब की एक तस्वीर

कैसे जैक डोर्सी को ‘सबक की जरूरत है’ और व्हाट्सएप DP में मुगल शासक औरंगजेब की एक तस्वीर

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में, सतीश आचार्य उस हंगामे को दर्शाते रहे हैं जो किसानों के विरोध के मद्देनजर केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले खातों को निलंबित करने के लिए ट्विटर पर दबाव डालने में भारत की भूमिका पर ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की टिप्पणी के बाद सामने आया था.

Sajith Kumar | Twitter/@sajithkumar
साजिथ कुमार | Twitter/@sajithkumar

साजिथ कुमार भी ट्विटर पर मौजूदा विमर्श और भारत में बोलने की आजादी पर कटाक्ष कर रहे है.

Sandeep Adhwaryu | Twitter/@CartoonistSan
संदीप अध्वर्यु | Twitter/@CartoonistSan

संदीप अध्वर्यु भी जैक डोर्सी की टिप्पणी पर कटाक्ष कर रहे है, साथ ही कटाक्ष में हाल की घटना का भी जिक्र करते हैं, जहां एक किशोर ने सोशल मीडिया पर मुगल शासक औरंगजेब की एक तस्वीर पोस्ट की थी.

EP Unny | The Indian Express

ईपी उन्नी भारत में फ्री स्पीच और डेटा प्राइवेसी पर राय रख रहे है. CoWIN डेटा उल्लंघन की रिपोर्ट हाल ही में सामने आई, और केंद्र सरकार की नागरिकों के डेटा संरक्षण के घटिया दृष्टिकोण के लिए आलोचना की गई.

 

Manjul | ET Prime

इस कार्टून में मंजुल व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हैं कि देश में जलवायु परिवर्तन की स्थिति के प्रति नागरिक कैसे उदासीन रहते हैं.

share & View comments