scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमलास्ट लाफरेवाड़ी केस पर पर्दा और मोदी की पहल "स्वच्छता ही सेवा"

रेवाड़ी केस पर पर्दा और मोदी की पहल “स्वच्छता ही सेवा”

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

सतीश आचार्य । सिफ़ी

सिफ़ी में सतीश आचार्य ने एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में हाल की टिप्पणियों के बाद बाबा रामदेव के अवसरवादी नेचर पर तंज करते हैं। रामदेव ने कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।

 

संदीप अध्वर्यु | द टाइम्स ऑफ़ इंडिया

संदीप अध्वर्यु के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रेवाड़ी के गैंग रेप के मामलें पर अपनी टिप्पणी नहीं करके उसके ऊपर पर्दा डाल रहे है. कार्टूनिस्ट ने नरेंद्र मोदी सरकार की सफाई पहल ‘स्वच्छता सेवा’ को भी दर्शाया है. पिछले हफ्ते, हरियाणा में बस-स्टॉप से ​​रेवाड़ी की 19 वर्षीय लड़की का अपहरण किया गया था और उसके बाद नशे की हालत में गैंग-रेप किया गया था.

आर .प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम्स

आर .प्रसाद बौद्ध धर्म के महान अष्टांगिक मार्ग का जिक्र करते हुए, जो मोक्ष की ओर ले जाता है, नीदरलैंड में दलाई लामा के हालिया वक्तव्यों पर तंज करते हैं. जहां पर तिब्बती नेता ने कहा कि वह हमेशा बौद्ध शिक्षकों द्वारा यौन शोषण के बारे में जानते थे.

 

मंजुल ।फर्स्टपोस्ट

मंजुल रेवाड़ी मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री की चुप्पी और राज्य में ख़राब हालत में कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान आकर्षित करते है.

साजिथ कुमार । ट्विटर

साजिथ कुमार ने टिप्पणी की है कि मोदी सरकार के द्वारा अचानक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल श्रमिकों के लिए क्या मायनें रखती है.

Read in English : Brushing Rewari case under the carpet, and Modi’s sudden ‘Swachhta Hi Seva’ initiative

share & View comments