scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमलास्ट लाफबीजेपी का आखिरी हथियार, आतंकवादी केजरीवाल और बिना इंटरनेट के डिजिटल इंडिया

बीजेपी का आखिरी हथियार, आतंकवादी केजरीवाल और बिना इंटरनेट के डिजिटल इंडिया

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के अपने चित्रित कार्टून में मिका अजीज ने आश्चर्य जताते हुए नरेंद्र मोदी सरकार का राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा  को भाजपा के दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतने का आखिरी प्रयास बताया है.

मंजुल | फर्स्टपोस्ट

मंजुल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा द्वारा ‘आतंकवादी’ कहने पर भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया है.

आर. प्रसाद | पलिलकुई

आर प्रसाद ने आप के घोषणापत्र की आलोचना करने पर भाजपा पर कटाक्ष किया है.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

सजिथ कुमार ने संसद में इस बात की घोषणा के लिए सरकार पर कटाक्ष किया है कि उसके पास देशव्यापी एनआरसी लागू करने की ‘अभी के लिए’ कोई योजना नहीं है.

कीर्तिश भट्ट | बीबीसी हिंदी

दिल्ली चुनाव के लिए बिरयानी को बहस का विषय बनाने के लिए कीर्तिश भट्ट भाजपा पर कटाक्ष करते हैं.

मीर सुहैल | ट्विटर

कोरोनावायरस के विश्व स्तर पर फैलने पर, मीर सुहैल इसके प्रकोप की याद दिलाते हैं जो अकेले चीन में 400 से अधिक लोगों की जान ले चुका है.

सैनिटरी पैनल्स | फोर्व्स

सैनिटरी पैनल्स अपनी डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्यों में लगातार इंटरनेट बंद करने के लिए सरकार पर कटाक्ष करते हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments