दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के प्रदर्शित कार्टून में, आलोक निरंतर महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भगत सिंह कोश्यारी के विवादास्पद कार्यकाल के अंत पर प्रकाश डालते हैं.
साजिथ कुमार 14 फरवरी को ‘काऊ हग डे’ के रूप में मनाए जाने को लेकर एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की अब वापस ली गई अपील पर ड्राइंग करते हुए बताते हैं कि कैसे एक ‘अल्ट्रानेशनलिस्ट दोस्त’ को इस वैलेंटाइन पर नाक की रस्सी गिफ्ट करें.
इरशाद कप्तान ने दक्षिण कैरोलिना के तट पर अमेरिकी अथॉरिटीज द्वारा एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद कथित रूप से चीन के एयरोस्पेस कार्यक्रमों के समर्थन वाली छह चीनी संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट करने के अमेरिकी वाणिज्य विभाग के फैसले को दर्शाया है.
संदीप अध्वर्यु ने कर्नाटक भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कटील की इस टिप्पणी का मज़ाक उड़ाया कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव ‘टीपू बनाम सावरकर’ को लेकर होंगे.
नाला पोनप्पा ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 5.6 मिलियन टन लिथियम डिपॉजिट – ईवी बैटरी का एक प्रमुख घटक- की खोज पर टिप्पणी करते हुए मजाक उड़ाया है.